कागज पर रिश्ते

Share Post

कागज पर रिश्ते

लकड़ी की अलमारी में ,
मेरी साड़ियों के बीच टंगी
तुम्हारी वो एक पीली बासी कमीज ,
आज भी मेरी साड़ियों के पल्ले को
सहला जाती है ।
सच है ,
कागज पर रिश्ते सिर्फ इंसान ही
तोड़ता है ।

Image Source: Shutterstock